Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 May 2023 10:00 am IST


किरायेदारों का सत्यापन न करने पर15 लाख का जुर्माना, पुलिस ने मकान मालिकों को दी चेतावनी


किरायेदार का सत्यापन नहीं कराने वालों के खिलाफ रविवार को डालनवाला थाना पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस ने इस दौरान 510 मकानों का सत्यापन किया। इसमें 153 मकानों में किरायेदार बिना सत्यापन कराये पर रहते मिले। इनका पुलिस ऐक्ट में चालान करते हुए 10-10 हजार रुपये (कुल 15.30 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया।सीओ डालनवाला अभिनय चौधरी के नेतृत्व में डालनवाला थाना पुलिस ने रविवार सुबह करनपुर, ओल्ड डालनवाला और डीएल रोड इलाके में सत्यापन अभियान चलाया। इंस्पेक्टर नंद किशोर भट्ट ने बताया कि अलग-अलग टीमें बनाकर घरों का सत्यापन शुरू किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मकानों में बिना सत्यापन के बाहरी किरायेदार रहते मिले। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि घर में बाहरी किरायेदार रखने पर उसका सत्यापन कराना जरूरी है।