Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 29 Jul 2022 3:52 pm IST


हेलंग प्रकरण के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल का प्रदर्शन


हेलंग प्रकरण के विरोध में गुरुवार को उत्तराखंड क्रांति दल प्रदर्शन किया है। गुरुवार को यूकेडी के कार्यकर्ता हेलंग प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। डीएम कार्यालय में मौजूद न होने पर दल के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया।गुरुवार को यूकेडी नेताओं ने कहा कि हेलंग गांव की महिला अपने जल जमीन और जंगल के अधिकार के तहत घास लेने गयी थी। पर उसके साथ जिस तरह की छीना झपटी सुरक्षा बल और पुलिस ने की वह निन्दनीय घटना है। यूकेडी महिला प्रकोष्ट की केंद्रीय अध्यक्ष प्रमिला रावत ने कहा कि इस प्रकरण पर की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। ताकि दोषियों को सजा मिल सके। प्रदर्शनकारियों में उक्रांद के केन्द्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार, अर्जुन सिंह, धर्मवीर गुसाईं, शशि, बलवंत सिंह, यद्धवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, जय प्रकाश, अरुण शाह, रेखा आदि मौजूद थे।