DevBhoomi Insider Desk • Wed, 20 Apr 2022 8:00 am IST
Cryptocurrency निवेशकों को बड़ी चोट, हैकरों ने चुरा लिए 18 करोड़ डॉलर
Cryptocurrency में निवेश करने वाले निवेशकों को एक और झटका लगा है। हैकरों ने उनका 180 मिलियन डॉलर (18 करोड़ डॉलर) साइबर क्राइम के जरिए चुरा लिया है। यह चोरी एक डीसेंट्रेलाइज्ड फाइनेंस (De fi) प्रोजेक्ट Beanstalk Farms से हुई है। बता दें कि Beanstalk में यूजर रिवार्ड प्वाइंट पाता है। ऐसा तब होता जब वह सेंट्रल फंडिंग पूल में फंड डालता है। इसमें एक टोकन 1 डॉलर के बराबर आंका जाता है। Verge की रिपोर्ट के मुताबिक Beanstalk इस चोरी की जांच कर रहा है और जल्द ही इस बारे में जानकारी साझा करेगा। कंपनी ने Tweet में कहा कि हैकरों ने कंपनी के सिस्टम में सेंध लगाकर इस चोरी को अंजाम दिया है। ज्यादातर DeFi प्रोटोकॉल एकतरह के सिस्टम पर काम करते हैं। इस साइबर हमले को ब्लॉकचेन एनालिटिक्स कंपनी PeckShield ने सबसे पहले पकड़ा।