Read in App


• Fri, 12 Apr 2024 4:30 pm IST


धूप और अगरबत्ती तैयार करने में दक्ष हुईं महिलाएं


चंपावत। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से जिले के सीमांत चामी में महिलाओं को धूप और अगरबत्ती तैयार करने की बारीकियां सिखाई गईं। संस्थान की ओर से छह दिनों तक दिए गए प्रशिक्षण में महिलाओं को धूप और अगरबत्ती बनाने में दक्ष बनाया गया।समापन अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रांशु ऐंठानी ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर गदरपुर से आई मास्टर ट्रेनर ममता मेहरा और आशा पानू ने महिलाओं का अंतिम मूल्यांकन किया। संस्थान के प्रकाश चंद्र जोशी और विजय सिंह लडवाल ने विभिन्न वीडियो क्लिपिग के माध्यम से प्रशिक्षण की बारीकियां सिखाई। प्रशिक्षण के संचालन में संस्थान के महेंद्र सिंह और राजेश पंत ने सहयोग दिया। प्रशिक्षण में चामी, बचकोट, पोलप, तामली आदि स्थानों की 51 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।