Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 3 Nov 2021 8:30 am IST


उत्तराखंड में 80 लाख के करीब पहुंची मतदाताओं की संख्या, निर्वाचन आयोग ने जारी की वोटर लिस्ट


राज्य में कुल मतदाता संख्या 79.39 लाख तक पहुंच गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची जारी करते हुए इस पर 30 नवंबर तक दावे आपत्तियां मांगी हैं। अंतिम वोटर लिस्ट पांच जनवरी को जारी की जाएगी। 

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मंगलवार को विधिवत वोटर लिस्ट जारी की। उन्होंने बताया कि राज्य में वोटर लिस्ट अपडेट करने का काम आठ अगस्त से शुरू किया था, जो 30 अक्तूबर तक चला। इस प्रक्रिया में जहां नए नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए, वहीं मृत या एक से अधिक जगह मतदाता बने लोगों के नाम हटाए भी गए। इस दौरान 1,32, 291 नए नाम वोटर लिस्ट में जुड़े, जबकि 1,01,483 के नाम हटाए गए हैं। इस तरह पिछले साल की वोटर लिस्ट में कुल 30,808 मतदाता और बढ़ गए हैं।