Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 18 Apr 2022 11:06 am IST


प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज


उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. देहरादून, हरिद्वार और रुड़की समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में भीषण तपन से लोग बेहाल हैं. हालांकि, मौसम विभाग ने दो तीन दिन में एक बार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि पहाड़ों में होने वाली बारिश से मैदानी क्षेत्रों के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में एक बार फिर पारा चढ़ने से भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है. उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के मैदानी इलाकों में तापमान लगातार बढ़ रहा है. अभी राजधानी देहरादून का अधितम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.