Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 21 Sep 2021 5:04 pm IST


देहरादून से जुड़े पांच पर्यटन स्थल



उत्तराखंड राज्य में दूर घाटी के बीच स्थित देहरादून भारत के दर्शनीय स्थलों में से एक हैं। उतराखण्ड राज्य की राजधानी देहरादून पर्यटकों के मध्य बहुत ही लोकप्रिय हिल स्टेशन है, आपको बता दे कि, गढ़वाल हिमालय की एक सुंदर पृष्ठभूमि पर स्थित देहरादून समुद्र तल से 1400 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। देहरादून के नजदीक एक और अन्य पर्यटक स्थल मसूरी भी हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं। यदि आप भी फैमली वेकेशन, फ्रेंड्स टूर और कपल्स के घूमने के लिए उत्तराखंड की परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन में जाना चाहते है। तो हमारे इस अर्टिकल को जरूर पढ़े। जिसमें हम आपको बताएंगे देहरादून के वो पाँच पर्यटन स्थल-
‎‎सहस्त्रधारा-
जिसको 'हजार गुना वसंत' के नाम से भी जाना जाता है, यह गुफाओं और बाल्दी नदी से घिरा एक सुंदर स्थान है। इसको अपनी उच्च सल्फर सामग्री के लिए जाना जाता है। मानसून के चलते पानी चट्टानों के नीचे गरजने आता है, यह खुद में एक शानदार दृश्य की पेशकश करता है ।‎
 रॉबर्स केव(गुचू पानी ‎)-
‎‎ रॉबर्स केव (गुचू पानी) को डाकू की गुफा के नाम से भी जाना जाता है, डाकू की गुफा में छोटे झरने और इसके अंदर बहने वाली नदी के साथ एक 600 मीटर लंबी गुफा भी मौजूद है। गुचू पानी को लेकर यह कहा जाता है कि ब्रिटिश काल में लुटेरे इस गुफा को अपना ठिकाने मानते थे, इसलिए इसे   डाकू की गुफा कहा जाने लगा । ‎
टाइगर फॉल्स
‎चकराता के जंगलों में स्थित टाइगर फॉल्स, मदर नेचर के प्राचीन दृश्य को दर्शाता है। यह भारत में सबसे ऊंचे प्रत्यक्ष झरने में से एक 312 मीटर की ऊंचाई में स्थित है। यह खूबसूरत झरना एक सुंदर तालाब में समाप्त होता है, जिससे पर्यटकों को इस खूबसूरत झरने का आनन्द लेते हुए दोस्तों और परिवार के साथ एक अच्छा समय मिल सकता है। इसके अलावा, पर्यटक पानी में कैनोइंग, रैपलिंग और राफ्टिंग को भी ट्राई कर सकते हैं।‎

देहरादून, तपोवन ‎
इस नाम को सुनने मात्र से ही लगता है कि इसका ताल्लुक  शांति या आध्यात्मिक शक्ति से रहा होगा। सुंदर हरे परिवेश और इसके माध्यम से बहने वाली गंगा नदी, तपोवन आराम करने, ध्यान करने और आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त करने के लिए एक आदर्श स्थान के रुप माना जाता है। आपको बता दे कि गुरु द्रोणाचार्य ने तपोवन मंदिर में अपनी तपस्या की थी। ‎पर्यटक यहाँ आकर मंदिर तक अपनी यात्रा कर सकते हैं और पवित्र मंत्रोच्चार और घांटियों में खुद को विसर्जित कर सकते हैं। 
 राजाजी नेशनल पार्क, देहरादून
830 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ राजाजी नेशनल पार्क देहरादून के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है, जो कि हाथियों और बाघों के साथ-साथ एशियाई भालू , हिरण सूअर, सांभर, नीलगाय और खरगोश आदि के लिए बेहद प्रसिद्ध है। इस पार्क में पर्यटकों के घूमने के लिए सफारी गाड़ी मौजूद होती हैं, जिसमें 6 लोग बैठ कर एक साथ जंगल सफारी का आनन्द ले सकते हैं।