Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 18 Nov 2022 2:49 pm IST


बागेश्वर : स्कूल से लौट रहे नौ बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत , कुछ देर पहले खाई थी मिश्री


बागेश्वर : बागेश्वर जिले के दूरस्थ गांव माजखेत में अचानक नौ स्कूली बच्चों की तबीयत खराब हो गई। बीमार बच्चों को सीएचसी कपकोट से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल बच्चों की सेहत ठीक है। बुधवार को माजखेत के प्राथमिक और इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले नौ बच्चों को अचानक पेट दर्द की शिकायत होने लगी। ग्रामीण बच्चों को सीएचसी कपकोट लाए। कपकोट में चिकित्सकों ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें गहन जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बृहस्पतिवार को अभिभावक बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. रवींद्र सिंह ने बताया कि बच्चे ठीक है। उनको कुछ जांचें लिखी गई हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बीमार होने के असल कारणों का पता चल पाएगा।ग्रामीणों का कहना था कि उसी मिश्री को खाकर बच्चों की सेहत बिगड़ी है। थानाध्यक्ष नगरकोटी ने बताया कि बुजुर्ग से पूछताछ की गई है, हालांकि वह पूर्व में भी बच्चों को टाफी, मिश्री आदि बांटते रहे हैं। बुधवार को भी वह रिश्तेदारी से घर आ रहे थे। बच्चों के मांगने पर उन्होंने मिश्री खाने को दी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाने में किसी भी अभिभावक ने तहरीर नहीं दी है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।