Read in App


• Thu, 21 Sep 2023 10:42 am IST


यूट्यूबर अमित शाह के परिजनों ने स्वास्थ्य सचिव का किया घेराव


नैनीताल: प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश ने बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसी दौरान बीते दिनों यूट्यूबर अमित शाह की मौत को लेकर उसके परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य सचिव का घेराव किया. उन्होंने अस्पताल में तालाबंदी की चेतावनी दी. साथ ही अस्पताल में मौजूद लोगों ने स्वास्थ्य सचिव से अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध न होने और छोटी सी बीमारी पर हल्द्वानी रेफर किए जाने की शिकायत की.बता दें कि बीते दिनों नैनीताल में यूट्यूबर अमित शाह की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. जिसके बाद अमित के परिजनों ने डॉक्टर पर उसकी इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही होने का खंडन किया है.सीएमओ समेत सीएमएस को लगाई फटकार: स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश ने बीडी पांडे अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जेनयेट्रिक वार्ड, मेडिकल वार्ड और कार्डियोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान मरीजों से बातचीत करके अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा न मिलने की शिकायत से नाराज होकर स्वास्थ्य सचिव ने सीएमओ समेत सीएमएस को फटकार लगाई. साथ ही सीएमओ को अमित की मौत की जांच को लेकर कमेटी बनाकर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं.