Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Jul 2023 10:33 am IST


शिक्षा विभाग में बंपर तबादले ! 11 अधिकारियों को किया गया इधर-उधर, यहां पढ़े पूरी लिस्ट


देहरादून: उत्तराखंड में अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है, जहां कुछ समय पहले आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. वहीं, अब शिक्षा विभाग के प्रशासनिक संवर्ग के 11 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है. साथ ही अल्मोड़ा की जिला शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट को रुद्रप्रयाग का मुख्य शिक्षा अधिकारी बनाया गया है. इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में तैनात उप शिक्षा निदेशक जगमोहन सोनी को नैनीताल जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस संबंध में शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने आदेश जारी कर दिए हैं.

इन अधिकारियों को किया गया इधर-उधर :

अपर शिक्षा निदेशक नीता तिवारी को सचिव, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, नैनीताल से हटकर अपर शिक्षा निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, कुमाऊं मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट को अपर शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, गढ़वाल मंडल से हटकर अपर शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.अपर शिक्षा निदेशक अजय कुमार नौडियाल को अपर शिक्षा निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा, कुमाऊं मंडल से हटकर अपर शिक्षा निदेशक, सीमैट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.अपर शिक्षा निदेशक ललित मोहन चमोला को अपर शिक्षा निदेशक, महानिदेशालय, विद्यालय शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.अपर शिक्षा निदेशक षष्टी बल्लभ जोशी को अपर शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, गढ़वाल मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई.संयुक्त शिक्षा निदेशक दिनेश चंद्र गौड़ को विभागाध्यक्ष, सीमैट से हटकर मुख्य शिक्षा अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल की जिम्मेदारी सौंपी गई.संयुक्त शिक्षा निदेशक विनोद सिमुल्टी को प्राचार्य डायट, रुद्रप्रयाग से हटकर अपर सचिव, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, नैनीताल की जिम्मेदारी सौंपी गई.संयुक्त शिक्षा निदेशक आनंद भारद्वाज को मुख्य शिक्षा अधिकारी, पौड़ी से हटकर संयुक्त शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की जिम्मेदारी सौंपी गई.संयुक्त शिक्षा निदेशक शिव प्रसाद सेमवाल को जिला शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा, पिथौरागढ़ से हटकर मुख्य शिक्षा अधिकारी, टिहरी गढ़वाल बनाया गया.संयुक्त शिक्षा निदेशक अंबा दत्त बलोदी को संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय से हटकर मुख्य शिक्षा अधिकारी, अल्मोड़ा बनाया गया.उप शिक्षा निदेशक कुंवर सिंह को प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल से हटकर उप शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की जिम्मेदारी सौंपी गई.