रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे के दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने देहरादून में रुद्रप्रयाग निवासी साहित्यकार/लेखक मुकेश नौटियाल द्वारा लिखी कालड़ी से केदार पुस्तक पीएम को भेंट की। पुस्तक में आदि गुरु शंकराचार्य के महत्व से लेकर उनकी यात्रा वृतांत और धार्मिक योगदान को प्रदर्शित किया गया है। उत्तराखंड के हिमालयी अंचल से भारत के सामुद्रिक इलाके के तेरह सौ साल पुराने सांस्कृतिक संबंधों को आधुनिक संदर्भ में रेखांकित करते हुए इस यात्रा-वृतांत के लेखक मुकेश नौटियाल ने किताब को लिखते हुए दक्षिण भारत की दो सघन यात्राएं की।