DevBhoomi Insider Desk • Mon, 13 Feb 2023 10:00 am IST
हल्द्वानी में महिलाओं की कुमाऊंनी होली की रौनक, नैनीताल में 27 फरवरी से जमेगा रंग
सरोवर नगरी नैनीताल में होली का रंग चढ़ने लगा है. रामसेवक संस्था 27 फरवरी को नैनीताल में होली जुलूस निकालेगी. इसके बाद नैनीताल में होली महोत्सव शुरू होगा. वहीं हल्द्वानी में होली गायन जोरों पर चल रहा है. जिसका लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.नैनीताल में रामसेवक सभा में होली महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैंं. राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि होली महोत्सव के पहले दिन 27 फरवरी को तल्लीताल नवज्योति क्लब से महिलाओं के विभिन्न दलों के द्वारा होली जुलूस निकाला जाएगा. जिसमें महिलाएं स्वांग का आयोजन करेंगी. जुलूस तल्लीताल बाजार माल रोड होते हुए रामसेवक सभा में आएगा. जबकि दूसरे दिन 28 फरवरी को महिला समूह के द्वारा होली गायन की प्रस्तुति, एक मार्च को महिलाओं की बैठकी होली, दो मार्च को चीर बंधन, तीन मार्च को स्कूली बच्चों की होली प्रतियोगिता, चार मार्च को एकल होली गायन, पांच मार्च को कवि सम्मेलन, छह मार्च को महिलाओं के द्वारा स्वांग और शहर में होली जुलूस का आयोजन किया जाएगा.