जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने एक इंटरव्यू के दौरान हिमंता बिस्व सरमा के कांग्रेस छोड़ने का मजेदार किस्सा सुनाया।
इस दौरान गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी पर भी गंभीर आरोप लगाए। वहीं गुलाम नबी आजाद के इस किस्से पर असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी प्रतिक्रिया दी है। सरमा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, गुलाम नबी आजाद की असफल कोशिशों के बाद भी मैं कांग्रेस में 12 महीनों तक रहा था।
एक इंटरव्यू में गुलाम नबी आजाद ने बताया कि 'जब कांग्रेस में रहने के दौरान हिमंता बिस्व सरमा ने 40-45 विधायकों के साथ बगावत कर दी थी। हिमंता बिस्व सरमा मेरे ज्यादा करीब था। साथ ही तत्कालीन राज्यपाल जेबी पटनायक भी मेरे करीबी थे। ऐसे में हालात संभालने की जिम्मेदारी मुझे दी गई थी।' 'मैंने हिमंता बिस्व सरमा को अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली आने को कहा था। हिमंता बिस्वा सरमा के समर्थन में 40-45 विधायक थे।