जनपदीय पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में गौ सेवा आयोग के उपायक्ष राजेंद्र प्रसाद अणथ्वाल ने गौवंशों पर हो रहे अत्याचार का शीघ्र निस्तारण करने पर जोर दिया। पुलिस अफसरों को निर्देश दिए गए कि जो अपने पशुओं को बाजारों में छोड़ रहे है , उनके खिलाफ कार्रवाई करें और साथ ही जागरूक भी करे। आवारा घूम रहे पशुओं के लिए जहां जगह मिले वहां गोशालाएं बनाई जाए ताकि यह समस्या हल हो सके। पशुपालन महकमे के अफसरों ने बैठक में विस्तृत जानकारी दी।