रामपुर चुंगी से मेन बाजार वाली रोड पर एक यात्रियों से भरी ई-रिक्शा अचानक से पलट गई. वहीं ई-रिक्शा पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाला. गनीमत रही कि ई-रिक्शा पलटने से कोई भी यात्री ज्यादा घायल नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि मार्ग की हालत खस्ता है और आए दिन लोगों को हिचकोले खाते हुए सफर करना पड़ता है.बता दें कि रुड़की मेन बाजार से रामपुर जाने वाली रामपुर रोड की हालत बेहद ही खस्ता हो गई है. इस रोड पर जगह-जगह गहरे गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं, वहीं सड़क पर गड्ढों के कारण यहां रोजाना ई-रिक्शा, पलटने जैसी घटनाएं हो रही हैं. लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी इस सड़क की सुध लेने को तैयार नहीं हैं. वहीं जिम्मेदार विभाग पूरी तरह से लापरवाह बना हुआ है.