पानी की टंकी पर चढ़े सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता, प्रदर्शन
हरिद्वार। पानी और सीवरेज की समस्या का समाधान कराने की मांग को लेकर सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने मध्य हरिद्वार स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर काफी देर तक प्रदर्शन किया। इससे प्रशासन के हाथ पाव फूल गए । बाद में बमुश्किल आश्वासन देकर उन्हें नीचे उतारा गया । सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता बैरागी कैंप कनखल क्षेत्र के लोगों को सीवरेज और पेयजल की सुविधाएं मुहैया कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलने कलेक्ट्रेट गए थे लेकिन वहां उनकी जिलाधिकारी से मुलाकात नहीं हो सकी। इस पर गुस्साए कार्यकर्ता वापस मध्य हरिद्वार पहुंचे और देवभूमि अस्पताल के पास स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए जहां उन्होंने काफी देर तक प्रदर्शन किया। रमेश जोशी का कहना था कि अधिकारी जनता की अनदेखी कर रहे हैं इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। काफी देर तक चले ड्रामे के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर रमेश जोशी को नीचे उतारा। जोशी ने आरोप लगाया कि जनता की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी।