DevBhoomi Insider Desk • Wed, 23 Mar 2022 4:57 pm IST
धामी के सीएम बनने पर भाजपाइयों ने बांटी मिठाई
सीएम की घोषणा होने पर शांतिपुरी नंबर चार ग्राम स्थित प्रधान रोहित तिवारी के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया। कार्यकर्ताओं ने सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा को मंत्री पद से नवाजे जाने की भी मांग की।पूर्व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष घनानंद तिवारी ने कहा कि धामी के मुख्यमंत्री बनने से समूचे प्रदेश में विकास को नई गति मिलेगी। वहां पर कैप्टन पूरन चंद जोशी, भवानी टाकुली, हंसी तिवारी, कुवर सिंह, चित्रा तिवारी, मेहरबान सिंह, रोहित तिवारी, कुलदीप रावत उर्फ सन्नी, शिपदत्त तिवारी, प्रताप सिंह, खड़क सिंह, केसर मेहरा, नैन कोरंगा, रमेशचंद भगत, कैलाश पाठक आदि थे।