मानिला (अल्मोड़ा)। विधानसभा क्षेत्र सल्ट के सदर क्वैरला स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में फिर से प्रशिक्षण मिलेगा। क्षेत्रीय विधायक महेश जीना ने सोमवार को इसका शुभारंभ किया। बताया कि उनके प्रयासों से इसको संचालित किया जा रहा है। इसलिए क्षेत्रीय लोगों ने विधायक का आभार जताया है।
विधायक ने आईटीआई परिसर का निरीक्षण कर संस्थान के कर्मचारियों को अन्य जरूरी संसाधन भी दिलवाने का आश्वासन दिया। उनका कहना था कि संस्थान में अभी दो ट्रेड संचालित हैं। बाद में ड्राफ्ट्समैन समेत कई पाठ्यक्रम भी चलेंगे। इस दौरान विधायक ने संस्थान में बंद पेयजल आपूर्ति शुरू करने के निर्देश भी जल संस्थान के अधिकारियों को दिए। संस्थान में प्रवेश लेने आईं ग्राम नैल निवासी गरीब परिवारों की दो छात्राओं की एक साल की फीस भी विधायक ने भरी। उन्होंने कहा कि आर्थिक कमजोरी के कारण किसी छात्र की शिक्षा बाधित नहीं होनी चाहिए।