Read in App


• Wed, 10 Feb 2021 1:29 pm IST


मंदिर में मलबे का खौफनाक मंज़र



ऋषिगंगा नदी में सात फरवरी को आई बाढ़ कितनी खौफनाक रही इसको यहां विष्णुधाम स्थित केदार मंदिर में देख जा सकता है। नदी तल से तीन सौ फीट ऊंचाई पर बने इस मंदिर के गर्भगृह में मलबा पहुंचा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस दिन नदी का जलस्तर क्या रहा होगा। आपको दिखाते हैं कि किस तरह से नदी ने तबाही मचाई। मंदिर में चारों तरफ मलबा ही मलबा है। आप को बता दें कि यहाँ भोलीगंगा और अलखनंदा जैसे दो नदियों का संगम होता है. आप देख सकते हैं कि दोनों नदियों के पानी में कितना फर्क है. एक नदी की पानी बिलकुल साफ है तो वहीं दुसरी नदी मटमैली यानी मिट्टी से भरी है.