Read in App


• Thu, 6 May 2021 5:40 pm IST


Haridwar : होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे सिंध पंचायत के पदाधिकारी


इंसानियत के फरिश्ते होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे सिंध पंचायत के पदाधिकारी
। कोरोना संक्रमितों की सेवा के लिए सिंध पंचायत धर्मशाला भी आगे आयी है।  संक्रमितों के घरों तक धर्मशाला से जुड़े सदस्य एक समय का खाना तैयार कर पहुंचाने में जुटे हैं। इसके लिए संस्था ने अपने नंबर भी जारी किये हैं। जिन पर संपर्क किया जा सकता है। कोरोना से पीड़ित होने वाले अधिकतर लोग होम आईसोलेशन में है।
होम आईसोलेशन में संक्रमितों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो रही है। इसलिए कई संस्थाओं ने संक्रमितों तक भोजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। इसी दिशा में अब सिंध पंचायत धर्मशाला के संचालक महेश पंजवानी, सेवादार गगन टुटेजा, मोहन पानीकर, यशपाल सोलंकी, डा.राजेश शर्मा, श्यामल मोहंती आदि भी पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं।
धर्मशाला संचालक महेश पंजवानी ने कहा कि इस संकट में एक दूसरे की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। हमारी ओर से संक्रमितों के घरों तक खाना पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। दोपहर में एक समय का भोजन होम आइसोलेट कोरोना मरीजों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है। होम आईसोलेशन में रह रहे किसी भी व्यक्ति को यदि भोजन की परेशानी है .
तो वह 7500272652 व 9837294313 नंबरों पर संपर्क कर भोजन मंगा सकता है। संस्था की और से तुरंत मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते रिश्तेदार, भाईबंद संक्रमित व्यक्ति से दूरी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार रोगियों के साथ नहीं करना है। सुरक्षा उपाय अपनाते हुए कोरोना संक्रमित की जितनी भी मदद की जाए करें।