रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत अधिकृत किए गए व्यवसायिक भवनों की क्षतिपूर्ति का मुआवजा भवन स्वामियों को दिया गया। एसडीएम ने 16 भवन स्वामियों को 1 करोड़ 45 लाख 86 हजार 4 सौ रुपये के चेक बांटे।ऊखीमठ स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम परिसर में लगाए गए शिविर में एसडीएम ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों के लए अधिग्रहित किए गए भवन स्वामियों को मुआवजे के चेक बांटे। इसमें से कुल 31 भवन स्वामियों में से शिविर में पहुंचे 16 भवन स्वामियों को मुआवजा धनराशि वितरित की गई। एसडीएम ने बताया कि बुधवार को केदारनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों के लिए लिए गए भवन स्वामियों को 14586400 की धनराशि के चेक वितरित किए गए।