Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Jun 2023 10:50 am IST


उत्तराखंड के इन हिल स्टेशनों में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़...


देहरादून : मैदान में उछाल भरते पारे से सुकून के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख करने लगे हैं। इसके कारण उत्तराखंड के हिल स्टेशनों पर काफी चहल-पहल है। खासकर झीलों के शहर नैनीताल में भी इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। वहीं समुद्रतल से 6578 फीट की ऊंचाई पर स्थित पहाड़ों की रानी मसूरी पर्यटकों के पसंदीदा हिल स्टेशनों में से एक है।दूसरी तरफ टिहरी झील पर्यटकों का नया ठिकाना बनता जा रहा है। झील में बोटिंग, जेट स्कीइंग, फ्लाई बोर्डिंग, बनाना राइड, सर्फिंग, कनोइंग, रोइंग, हाट एयर बैलून जैसे वाटर स्पोर्ट्स के तमाम विकल्प मौजूद हैं। इसके साथ ही झील के आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में होम स्टे खुल गए हैं, जहां पारंपरिक पहाड़ी भोजन परोसा जा रहा है, जो पर्यटकों को काफी पसंद आ रहा है। इस वीकएंड पर एक हजार से अधिक पर्यटकों ने झील में वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लिया।समुद्रतल से 4593 फीट की ऊंचाई पर स्थित पर्यटन नगरी लैंसडौन इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है।