लालकुआं : पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार आपदा पीड़ितों के प्रति लापरवाह बनी हुई है। भीषण बारिश के बाद आई आपदा के 2 सप्ताह के बाद भी सरकार आपदा पीड़ितों की सुध नहीं ले रही है। जिस कारण जहां आपदा में बेघर हुए लोग शिविर में शरण लेकर रहने को मजबूर हैं। वही किसान मुआवजे की आस में टकटकी लगाए हुए बैठे हैं। जो शासन और प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों भारी बरसात से आई आपदा से पूरे प्रदेश के साथ ही लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बिन्दुखत्ता के कई मकान बाढ़ की चपेट में आ गए वही पूरी विधानसभा के हजारों किसानों को भारी नुकसान हुआ है। लेकिन अभी तक सरकार द्वारा भरपाई नहीं की गई है।