देहरादून। तीन दिवसीय दिल्ली दौरे में पहली बार सीएम तीरथ रावत ने एएनआई को बयान दिया है। न्यूज एजेंसी को दिये बयान में मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि उपचुनाव का मसला पूरी तरह से निर्वाचन आयोग पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से उत्तराखंड के विकास पर की चर्चा साथ ही विधानसभा चुनाव पर की चर्चा हुई। तीरथ सिंह रावत ने कहा उपचुनाव का मसला निर्वाचन आयोग का है, उनके अनुसार कई मुद्दों पर मैंने आलाकमान से चर्चा की है बाकी केंद्र जो तय करेगा जो काम कहेगा उसको आगे बढ़ाने का काम हम करेंगे।