अस्पतालों में ऑक्सीजन गैस को लेकर मची मारामारी के बीच राहत देने खबर वाली है। काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के निर्देश पर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के वैज्ञानिकों ने अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित ऑक्सीजन प्लांट तैयार करने में सफलता हासिल की है।
संस्थान परिसर में 100 एलपीएम क्षमता का प्लांट स्थापित कर दिया गया है। इसमें बेहद सस्ती कीमत पर गैस तैयार की जाएगी। भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ. अंजन रे ने बताया कि संस्थान के वैज्ञानिकों ने प्रेशर वैक्यूम स्विंग एडसरप्शन (पीवीएसए) तकनीक पर आधारित मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट तैयार करने में सफलता हासिल की है। परिसर में 100 एलपीएम क्षमता का प्लांट लगाया गया है।