Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 26 Aug 2023 10:38 am IST


96 घंटे बाद खुला नजीबाबाद बुआखाल हाईवे


कोटद्वारः आखिरकार नजीबाबाद बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग 534 यातायात के लिए खोल दिया गया है. यह हाईवे कोटद्वार से दुगड्डा के बीच भारी भूस्खलन और बोल्डर के आने से बाधित हो गया था. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अब जाकर 96 घंटे के बाद हाईवे खुल गया है. वहीं, हाईवे खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अपर अभियंता अरविंद जोशी ने बताया कि कोटद्वार-दुगड्डा के बीच आमसौड गांव में भूस्खलन हो गया था. जहां भारी बोल्डर आने से हाईवे बंद हो गया था. जिसे आज शाम यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है. अभी भी हाईवे पर सफर करना खतरों से भरा हुआ है. ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी पूर्वक आवाजाही करने की हिदायत दी जा रही है.बता दें कि नजीबाबाद बुआखाल हाईवे मंगलवार सुबह 7 बजे बंद चल रहा था. आमसौड निवासी योगेंद्र ने बताया कि आमसौड गांव के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ. ऐसे में बोल्डर को तोड़ने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया. इतना ही नहीं भारी भरकम बोल्डरों को हटाने के लिए क्रेन की मदद भी ली गई.