Read in App


• Thu, 18 Feb 2021 2:57 pm IST


जानिए कैसे बने कंटेंट राइटर


कंटेंट राइटिंग एक ऐसी कला है जो की काफी पुराने समय से चली आ रही है. वो ऐसे कि पुराने समय में जब किसी भी इंसान को अपनी बात कहीं और पहुंचनी होती थी तो वो लेटर के द्वारा पहुंचाई जाती थी और लेटर यानि खत में सारी बातों को शब्दों में लिख कर बताया जाता है जिसे हम उस लेटर का कंटेंट कहते हैं. आज के दौर में जब इंटरनेट की पहुँच दूर-दूर तक है वैसे में कंटेंट राइटिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण विकल्प बना है अपनी बात लोगों तक पहुँचाने का. साथ ही अगर आप भी कंटेंट राइटिंग करना चाहते हैं तो आपके अंदर भी कुछ अच्छे गुण होने चाहिए.


तो अब बात करते हैं कि कंटेंट राइटर बनने के लिए आप में क्या गुण होने चाहिए. एक अच्छे कंटेंट राइटर को किसी भी टॉपिक पर यूनिक और प्रभावित करने वाला कंटेंट लिखना आना चाहिए. कंटेंट राइटिंग एक ऐसा जॉब है जिसमे आपको पता होना चाहिए कि आपके टॉपिक से जुड़ा कंटेंट किस सीमा में होना चाहिए और ये एक ऐसा पॉइंट है जो आपको बाकियों से बेहतर कंटेंट राइटर बना सकता है. तो आज हम 11 ऐसे टिप्स के बारे में बात करेंगे जो आपके कंटेंट राइटिंग स्किल्स को बढ़ने के लिए काफी महत्वपूर्ण है. 


1. अपने पाठकों को पहचाने

कम्युनिकेशन हमेशा दो लोगों के बीच होती है. अगर आप अपनी बात लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं तो आपको ये भी ध्यान रखना बहुत जरुरी है कि आपकी ऑडियंस आपसे क्या सुनना चाहती है. अगर आप ध्यान नई रखेंगे कि आप अपनी बात किन लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं या आपकी ऑडियंस कौन है तो ये एक तरह से बिना उद्देश्य के आगे बढ़ने जैसी बात हो जाएगी. इसीलिए ये जरुरी है के आप एक मार्केटर की तरह अपने ऑडियंस के बारे में रिसर्च करें अपने ऑडियंस की जरूरतों को समझने के बाद ही आप अपने कंटेंट को उसी तरह लिखें.

2. अपने पाठकों से व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क में रहें

ये एक काफी महत्वपूर्ण है किसी भी अच्छे राइटर के लिए और इस फैक्टर को आप खुद भी टेस्ट करके देख सकते हैं. हमेशा कोशिश करें कि अपने पाठक के साथ आपका एक व्यक्तिगत सम्पर्क भी बना रहे. अगर आप कोई आर्टिकल लिख रहे हैं जहाँ स्कोप है कि आप अपने पाठकों से सीधे या पर्सनल टच के साथ बात कर सकें. जहाँ आप “मैं” या “हम” शब्द का उपयोग कर सकें तो आपके आर्टिकल की क्वालिटी बेहतर हो जाएगी. इससे आपके पाठक आपसे जुड़े रहना चाहेंगे और आपके और आपके पाठकों के बीच एक अच्छा रिलेशन बना रहेगा.

3. अच्छे से रिसर्च करें

कंटेंट के टॉपिक को तय करना एक अच्छा पॉइंट है. अगर आपके अंदर अच्छे से रिसर्च  रिसर्च स्किल और एनालिटिकल स्किल है तो आपका एक अच्छा और सफल कंटेंट राइटर बनने के विकल्प बढ़ जाते हैं. कंटेंट राइटिंग में रिसर्च एक काफी महत्वपूर्ण बात है. रिसर्च से ही आप पता कर सकते हैं कि पाठकों की डिमांड क्या है और आपकी ऑडियंस क्या जानना चाहती है या ऐसा कौनसा थीम है जिसपर आपको आगे बात करने की जरुरत है.

4. सही और अच्छे कंटेंट लिखें

एक ऑल इन वन कंटेंट राइटर बनने के लिए आपको हर ट्रेंड के साथ खुद को अनुकूल बनाना जरूरी है चाहे वो न्यूज़ हो या सोशल मीडिया और आपको उस टॉपिक या केटेगरी पर लिखना आना चाहिए. पाठक वेब पर योग्य और किसी से जोड़ने या अच्छी जानकारी वाली कहानियां या आर्टिकल ढूंढ़ते हैं. इसलिए एक अच्छी स्किल वाले कंटेंट राइटर को ऐसे कंटेंट तैयार करने चाहिए जो पाठकों को जोड़ें रखें.

5. अच्छे आइडिया बनाएं

आज के दौर में नए और इंटरेस्टिंग आइडियाज तैयार करना सबसे बड़ी चुनौती हैं. एक अच्छा कंटेंट राइटर होने के नाते आपको पाठकों को ट्रिगर और अटेंशन ग्रैब करने वाला कंटेंट बनाना आना चाहिए. लेकिन अपने आइडियाज को प्रेजेंट करने में डरें नहीं. विचार-मंथन करते रहे और विश्लेषण करें कि कौनसे ब्लॉग्स या आर्टिकल्स हैं जो पाठकों ने सबसे ज्यादा पसंद किये हैं और  कौनसे कंटेंट सबसे ज्यादा वायरल हुए हैं. और उसके बाद आप वैसे ही कंटेंट और फॉर्मेट को उपयोग कर सकते हैं ताकि आगे आने वाले ब्लॉग्स या आर्टिकल को भी उतनी ही वैल्यू एंड रीच मिले. 

6. कंटेंट को यूनिक बनाये

आपका कंटेंट यूनिक होना ही आपके कंटेंट को अच्छा बनाता है. यूनिक होना एक आवश्यक क्वालिटी है सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि ये एक रीडर की डिमांड होती है. इसलिए भी क्योंकि ये एसईओ के लिए भी जरूरी है. साथ ही ये आपके कंटेंट की क्वालिटी बढ़ाता है. डुप्लीकेट कंटेंट पोस्ट करने पर गूगल आपके कंटेंट को पहचान लेता है और प्लगीरिज्म की प्रॉबलम आ जाती है जिसका रिजल्ट हो सकता है कि आपको पेनल्टी देनी पड़े. सिर्फ इतना ही नहीं अगर आपने किसी के ट्रेडमार्क एंड कॉपीराइट से जुड़ी किसी कंटेंट को कॉपी किया तो उससे आप लीगल प्रोब्लम में भी फंस सकते है.

7. कड़ियों को जोड़ें रखें

एक प्रोफेशनल कंटेंट राइटर को अपने कंटेंट को कनेक्ट करके रखना आना चाहिए. हर सब हैडिंग के कंटेंट को उसके पहले हैडिंग के कंटेंट के साथ जोड़े रखना उन दोनों सब कंटेंट में एक फ्लो बनाये रखना बहुत जरुरी है. ये काफी महत्वपूर्ण है ताकि पाठक आपके कंटेंट से इंटरेस्ट लूज न करें. मान लीजिये इस आर्टिकल में अगले पॉइंट में खाना बनाने के बारे में बात करें तो आप निश्चित रूप से पेज से बाहर चले जाओगे.