Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Nov 2021 7:30 am IST


टिहरी बांध निर्माण में वहां के निवासियों का रहा अमूल्य योगदान, बांध की बिजली पर हक को इंतजार


टिहरी बांध निर्माण में टिहरी के निवासियों का अमूल्य योगदान रहा। टिहरीवासियों को अपने खेत, अपने गांव और अपनी जड़ों तक को छोडऩा पड़ा। उम्मीद केवल यह कि जब भी यह बांध बनेगा तो इससे मिलने वाली बिजली से पूरा प्रदेश रोशन होगा। राज्य गठन के बाद उम्मीदें और परवान चढ़ी। परिसंपत्तियों का बटवारा हुआ तो बांध परियोजना की शर्तों के मुताबिक उत्तराखंड को 25 प्रतिशत बिजली मिलनी थी, मगर उत्तर प्रदेश ने 25 प्रतिशत बिजली देने के मामले में कन्नी काट ली। उत्तराखंड को परियोजना क्षेत्र का राज्य होने के नाते केवल 12.5 प्रतिशत बिजली रायल्टी के रूप में मिल रही है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में एक ही पार्टी की सरकार आने से मामले के हल होने की उम्मीद जगी। हाल ही में परिसंपत्तियों को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक तो हुई लेकिन टिहरी बांध से बिजली का मसला एक बार फिर अछूता ही रह गया।