बॉलीवुड में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। अथिया-केएल राहुल और सिद्धार्थ-कियारा के बाद अब दृश्यम 2 के डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने शादी कर ली है। अभिषेक ने खुदा हाफिज की अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय संग सात फेरे लिए हैं। कपल ने 9 फरवरी को गोवा में शादी की, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फैन्स इन तस्वीरों पर कमेंट व लाइक कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
बता दें कि मॉडर्न टच के साथ अभिषेक और शिवालिका की शादी ट्रेडिशनल भी रही। इनकी शादी में परिवार और दोस्तों के अलावा इंडस्ट्री कई सेलेब्स भी शामिल हुए। अब इस न्यूली वेड कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "आपको प्यार नहीं मिलता, यह आपको ढूंढता है, डेस्टिनी,फेट और स्टार्स में क्या लिखा है, इससे बहुत कुछ लेना-देना है, कल शाम 9 फरवरी 2023 को अपनों के बीच हमने ऐसी जगह शादी की जहां हमारे रिश्ते परवान चढ़े। उन्होंने लिखा- यह हमेशा के लिए हमारे जीवन का सबसे मैजिक पल रहेगा! प्यार से भरे दिल और ढेर सारी यादों के साथ, हम और भी खास बनाने और इस नई जर्नी को एक साथ शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते,आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।'