Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 27 Aug 2021 10:57 am IST


भूस्खलन से गोबरी गांव खतरे की जद में


 पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन से कपकोट की असों ग्राम पंचायत का गोबरी गांव खतरे की जद में आ गया है। पहाड़ी से छिटके बोल्डर गांव में गिर रहे हैं। इससे गांव के 10 परिवार दहशत में हैं। राजस्व विभाग ने इन परिवारों से घर खाली करने को कह दिया है लेकिन मवेशियों को रखने और अन्य दिक्कतों के चलते यह लोग घर नहीं छोड़ रहे हैं। लोग बारिश के दौरान जगराता करने के लिए मजबूर हैं। गोबरी गांव में 17 अगस्त से बोल्डर गिर रहे हैं। दो बड़े बोल्डर रमेश राम और भागीरथी देवी के मकान की दीवार पर गिर गए। दीवार के साथ ही रसोई के कमरे को नुकसान हुआ है। क्षेत्र पंचायत सदस्य तारा देवी ने गांव में बोल्डर गिरने की सूचना क्षेत्र प्रमुख गोविंद सिंह दानू को दी। प्रमुख ने यह मामला एसडीएम प्रमोद कुमार के सामने उठाया।