चंपावत: पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी को वन विकास निगम अध्यक्ष बनाए जाने पर वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कैलाश कैबिनट मंत्री स्तर का दर्जा देने से चम्पावत के विकास में तेजी आएगी।खुशी जताने वालों में श्याम नारायण पांडेय, पूर्व जिपं अध्यक्ष ललित पांडेय, पूर्व जिला मंत्री हरीश पांडेय, शंकर खाती, त्रिलोक गिरी, खीमानंद भट्ट, देवीदत्त जोशी, मोहन जोशी, लक्ष्मी दत्त जोशी, नारायण दत्त गड़कोटी, श्याम सिंह, उमाशंकर गणौत, दलीप सिंह महर, दलीप सिंह मेहता, जगदीश भट्ट, जगदीश जोशी, शिरोमणी, जगदीश पनेरू, रघुवर दत्त जोशी, नारायण सिंह बोहरा आदि शामिल रहे। इधर, पाटी में विद्याधर गहतोड़ी, सुरेश भट्ट भुवन चंद्र गहतोड़ी, महेश गहतोड़ी, विनोद गहतोड़ी, नारायण खाती, पीतांबर सोराड़ी, बहादुर मेहता, मनोज जोशी, बब्लू पाटनी, उमेश गहतोड़ी, मोहन गहतोड़ी आदि मौजूद रहे।