उत्तरकाशी: वन विभाग की मुखेम रेंज वनाग्नि की घटनाओं से निपटने के तैयारियां में जुट गया है। कुटे्टी में वन विभाग के अधिकारियों ने वन सरपंचों के साथ सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन किया। साथ ही सरपंचों से वनाग्नि के दौरान सहयोग की अपील की। वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी में वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप बिष्ट ने कहा कि आग लगने से वन एवं वन्य जीवों को क्षति होती है। साथ ही पर्यावरण को भी भारी नुकसान होता है, जिस क्षेत्र में वनाग्नि की घटना होती है उस क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र पर भी बुरा असर पड़ता है, जिसका सीधा प्रभाव मानव जीवन पर भी होता है। उन्होंने वन सरपंचों से वनाग्नि बुझाने में वन विभाग का सहयोग करने और आग की घटना होने पर वन कर्मचारियों को समय पर सूचना देने की अपील की।