बागेश्वर की जौलकांडे रोड पर प्रसव से पीड़ित गर्भवती को लेने जा रही एंबुलेंस सड़कों के गड्ढे के कारण बीच रास्ते में ही खराब हो गई। उधर गर्भवती प्रसव के कारण कराहती रही। करीब डेढ़ घंटे के बाद गर्भवती को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि अस्पताल प्रशासन के मुताबिक जच्चा-बच्चा दोनों ठीक है। वहीं एम्बुलेंस खराब होम की वजह ख़राब सड़कें बताई जा रही है।