Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 20 Jul 2022 3:02 pm IST

खेल

ICC ODI Rankings: जसप्रीत बुमराह से छिनी नंबर वन की कुर्सी


ICC ODI Rankings में एक ही सप्ताह में काफी कुछ बदलाव देखने को मिला है। कुछ ही घंटे पहले तक जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर वन ODI गेंदबाज थे, लेकिन अब ट्रेंट बोल्ट फिर से नंबर एक पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा को नुकसान झेलना पड़ा है, क्योंकि इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला आखिरी दो मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ खामोश रहा था।गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह भारत की तरफ से दूसरे पायदान पर हैं, जबकि विराट कोहली तीसरे से चौथे और रोहित शर्मा चौथे से पांचवें पायदान पर खिसक गए हैं। हालांकि, अच्छी बात ये है कि हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है और टॉप 10 में जगह बना ली है। 13 पायदानों की छलांग के साथ हार्दिक पांड्या अब 242 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। ट्रेंट बोल्ट 704 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि बुमराह 703 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे पायदान पर पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी हैं। बल्लेबाजी में बाबर आजम पहले, इमाम उल हक दूसरे और रासी वैन डर डुसेन तीसरे पायदान पर हैं। ऑलराउंडर्स में शाकिब अल हसन पहले, मोहम्मद नबी दूसरे और राशिद खान तीसरे नंबर पर हैं।