Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 29 Nov 2022 12:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

फिर विवादों में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म मेकर नादव लैपिड ने कहा- 'भद्दी' फिल्म


भले ही विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने इस साल सफलता के तमाम रिकॉर्ड्स तोड़े। हालांकि, विवादों से भी इसका गहरा नाता जुड़ा। 

वहीं हाल ही में गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया यानि आईएफएफआई के आखिरी दिन भी यह फिल्म चर्चा में रही। दरअसल, जूरी के हेड ने इस फिल्म पर सवाल उठाए हैं। जूरी हेड और इस्राइल के फिल्म मेकर नादव लैपिड ने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा फिल्म बताया है। साथ ही उन्होंने इसे 'भद्दी' फिल्म भी कहा है। 

फेस्टिवल की क्लोजिंग सेरेमनी की दौरान लैपिड ने यह बात कही। इस दौरान  केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। नादव लैपिड ने फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म की स्क्रीनिंग देखकर भी हैरानी जताई है। नादव लैपिड ने फिल्म की आलोचना करते हुए यह तक कह दिया यह फिल्म फेस्टिवल की प्रतियोगिता में शामिल भी किए जाने लायक नहीं थी।