आप खाना खाने बैठें लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो जाए, जिससे आपका खाने को लेकर ही हृदय परिवर्तन हो जाए तो क्या कहेंगे? ब्रिटेन में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां महिला अब नॉनवेज छोड़ शाकाहारी हो गई है.दरसअल, महिला जो रोस्ट चिकन 'लिडल' से लेकर आई थी, उसके अंदर से मुर्गी का पूरा पैर निकला. महिला का कहना है उसने जब ऐसा देखा तो उसने उल्टी कर दी. ब इस घटना के बाद उसका हृदय परिवर्तन हो गया है और वह पूरी तरह शाकाहारी बन गई है. 'लिडल' फूड और अन्य प्रोडक्ट का एक ब्रांड है.