सतपुली- संगालाकोटी- बैंजरो मोटरमार्ग गुरुवार को सुबह मलबा आ जाने के कारण यातायात के लिए बंद हो गया। सड़क पर ऊपर से मलबा आने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा। लोक निर्माण महकमा गुरुवार को दोपहर बाद तक भी सड़क को यातायात के लिए नहीं खोल सका। सुबह ही सड़क बंद हो जाने के कारण लोगों घंटों की इंतजारी के बाद वैकल्पिक मार्ग से होकर अपने गंत्वय तक पहुंचे। लोनिवि ने सड़क के दोनों ओर साइन बोर्ड लगाते हुए सडक बंद होने की सूचना चस्पा की है। गुरुवार को हालांकि मौसम का मिजाज कुछ ठीक रहा। लगातार दो दिन से पानी तो नहीं बरसा लेकिन सड़कों पर मलबा आने का सिलसिला नहीं थम रहा है।