Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 Nov 2021 12:21 pm IST

मनोरंजन

जिसे देखकर अभिषेक बच्चन ने कहा था ऐश्वर्या को टक्कर देंगी ये एक्ट्रेस


टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अवनीत कौर जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रही है. अवनीत फिल्म 'टिकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. अवनीत अपने नये सफर को लेकर खुश और इमोशनल हैं. ऐसी फीलिंग आना जायज भी है, क्योंकि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिये बहुत मेहनत भी की है. अवनीत के टैलेंट को लोगों ने भले ही अब पहचाना है, लेकिन अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को ये बात सालों पहले चल गई थी।
अभिषेक को अवनीत में नजर आईं ऐश्वर्या
आज से सालों पहले अभिषेक को अवनीत में ऐश्वर्या दिखाई दी थीं. जानकारी के मुताबिक, सालों पहले अभिषेक बच्चन ने अवनीत से कहा था कि 'भले ही मुझे कोरियोग्राफी की ज्यादा समझ नहीं है. पर मुझे आपके एक्सप्रेशन काफी अच्छे लगे हैं. घर जाकर मैं ऐश्वर्या से कहने वाला हूं कि आने वाले 10 सालों में उन्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है.'