जिला नैनीताल स्थित रामनगर के राइस मिल में काम करने आए काशीपुर निवासी मैकेनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बीते बुधवार की सुबह उसका शव चिल्किया बस स्टैंड के पास मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि उन्होंने अभी तक तहरीर नहीं दी है। काशीपुर निवासी मैकेनिक नसीर हुसैन (65) पुत्र इनायत हुसैन सोमवार को रामनगर में एक राइस मिल में काम करने आए थे। बता दें कि मंगलवार को जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोज की। नसीर का कुछ पता न चलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। बुधवार सुबह उसका शव काशीपुर हाईवे पर ग्राम चिल्किया के बस स्टैंड के पास मिला। मृतक के पुत्र राशिद ने बताया कि उसके पिता के अन्य कपड़े राइस मिल में ही रखे हैं। इस मामले पर एसएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा