Read in App


• Mon, 22 Mar 2021 12:43 pm IST


राज्य में हो रही पानी की किल्लत


गर्मी शुरू होते ही राज्य में पेयजल संकट भी अपने उछाल पर आ गया है । मानकों के हिसाब से शहरी क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 135 लीटर और ग्रामीण क्षेत्र में 70 लीटर पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन हकीकत यह है कि शहरी क्षेत्र में बमुश्किल लोगों को 100 लीटर तो ग्रामीण क्षेत्रों में 50 लीटर पानी ही उपलब्ध हो पाता है। मार्च के महिने ये ही राज्य में पानी की समस्या बढ़ती नजर आ रही है । वहीं आने वाले समय में ये पानी की किल्लत आम जनता के लिए परेशानी का सबब बन सकती है  ।