बुधवार को डीएम इवा ने केमसारी और भिलोड गांव पहुंचकर जल जीवन मिशन के तहत हुए प्रथम चरण के कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र नौटियाल को जल जीवन मिशन के दूसरे चरण में दोनों गांव में नए आरसीसी वाटर टैंकों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही केमसारी में 1500 मीटर पुरानी पाइप लाइन में से क्षतिग्रस्त 500 मीटर पाइपलाइन को भी प्रस्ताव में शामिल करने को कहा। इस मौके पर लोनिवि चंबा के अधिशासी अभियंता एनएस खोलिया आदि मौजूद थे।