Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 20 Jan 2023 2:30 pm IST

मनोरंजन

फेमस निर्देशक महेश भट्ट की हुई एंजियोप्लास्टी, बेटे ने बताया पूरी तरह से स्वस्थ हैं फिल्ममेकर


बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट को लेकर एक खबर सामने आ रही है। बताया जा  रहा है कि हाल ही में महेश भट्ट की हार्ट सर्जरी हुई है। बताया जा रहा है कि पिछले महीने वह अपने चेकअप के लिए गए थे, जहां उन्हें पता चला कि  उनके हार्ट में प्रॉब्लम है और उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी। ऐसे में अब उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है और फिलहाल वह घर पर रिकवर कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी जल्द कराने की सलाह दी थी। महेश भट्ट के बेटे राहुल भट्ट ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उनके पिता को इसी हफ्ते की शुरुआत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उनकी सर्जरी हो चुकी है और वे अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। राहुल ने कहा कि अंत भला तो सब भला। बता दें कि महेश भट्ट ने महज 26 साल की उम्र में 'फिल्म मंजिलें और भी हैं' से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाई, जैसे 'सारांश', 'आशिकी', 'जहर', 'जिस्म' आदि। वहीं, वह 'राज', 'दुश्मन' और 'फुटपाथ' जैसी फिल्मों की स्क्रीन राइटिंग भी कर चुके हैं।