उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जन जीवन अस्त व्यस्त है. लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे वर्ष खुलने वाले फाटो पर्यटन जोन को भी 31 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है. बारिश के कारण मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के कारण तराई पश्चिमी प्रभाग ने यह फैसला लिया है.बता दें कॉर्बेट पार्क से सटे तराई पश्चिम वन प्रभाग का फाटो पर्यटन जोन पूरे वर्ष पर्यटकों के लिए खुला रहा है.पूरे वर्षभर यहां पर पर्यटन गतिविधियां सुचारू रहती हैं. मगर इस बार हो रही बारिश के कारण यहां की गतिविधियों पर असर पड़ा है. इस साल फाटो जोन को 31अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है. अगस्त माह में लगातार हो रही बारिश के चलते फाटो जोन के मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के चलते भ्रमण के दौरान पर्यटकों की जिप्सियां मार्ग में फंस जाती हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए तराई पश्चिम वनप्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्या ने फाटो जोन को 31 अगस्त तक बंद करने का फैसला लिया है. बरसात कम होने के बाद जोन को 1 सितंबर को खोला जाएगा.