Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 May 2023 8:30 am IST


पैपराजी ने कंगना रनौत से कहा, आप से बात करने में डर लगता है, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को गत दिवस यानी रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने सफेद साड़ी पहन रखी थी और बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। अब एयरपोर्ट पर पैपराजी और कंगना के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो ने आप देख सकते हैं कि जब एक फोटोग्राफर ने कंगना से कहता है कि हमें आपसे बात करने में डर लगता है तो एक्ट्रेस ने भी बेहद ही फनी अंदाज में जवाब दिया और कहा अगर आप समझदार हैं तो आपको लगना भी चाहिए।


बता दें कि रविवार की दोपहर में कंगना मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं। इस मौके पर उन्होंने  सफेद साड़ी के साथ ही खूबसूरत सी जूलरी कैरी की थी और साथ में हैंडबैग ले  रखा रहा  और सनग्लासस भी पहन रखे थे, तभी एयरपोर्ट पर मौजूद एक फोटोग्राफर ने कंगना से कहा कि आपसे बात करने में भी डर लगता है तो कंगना ने कहा कि अगर आप समझदार हैं तो लगना भी चाहिए।