अल्मोड़ा धौलादेवी ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाले मार्ग के हाल बेहाल हैं। 600 मीटर लंबे इस मार्ग में एक-एक फुट गहरे और एक मीटर तक चौड़े गड्ढे हैं। डामर उखड़ने से सड़क पूरी तरह ही गड्ढ़ों में तब्दील हो चुकी है। अब तक कई दोपहिया वाहन चालक इस सड़क पर चोटिल हो चुके हैं। सड़क खराब होने से पैदल चलने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब डामर उखड़ चुका है और पूरी सड़क गड्ढ़ों में ही तब्दील हो चुकी है। बारिश होने पर इन गड्ढ़ों में पानी भर जाता है।