Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Feb 2022 1:07 pm IST


अजीतपुर के पास फिर आया हाथियों का झुंड


किसानों को इन दिनों गेहूं और गन्ने की फसल को हाथियों से बचाना मुश्किल हो रहा है। दरअसल, खेतों की तरफ हाथियों का मूवमेंट अधिक बढ़ रहा है। अजीतपुर के पास हाथियों का एक झुंड पहुंच गया। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों के झुंड को गंगा नदी से वापस जंगल की तरफ खदेड़ा। गंगा के तटों पर बसे गांवों में हाथी, गुलदार आदि जंगली जानवरों की घुसपैठ होती रहती है। हालांकि, कुंभ में करोड़ों रुपये से तैयार कर बनाई गई सुरक्षा दीवार समेत अनेक कार्यों से हाथियों पर काफी हद तक लगाम लगी थी। पर अब फिर से हाथियों का झुंड लगातार आबादी क्षेत्र की तरफ रुख करने लगा है। सोमवार को हाथियों के झुंड ने पथरी क्षेत्र में किसानों के खेतों में पहुंचकर फसलों का रौंद डाला था। मंगलवार की रात में करीब दस बजे दो हाथी रास्ता बदलकर बिशनपुर की बजाय अजीतपुर के जंगल की तरफ पहुंच गए। हाथियों को देखकर खेतों पर पहरा दे रहे किसानों ने वन विभाग की गश्त टीम को जानकारी दी।