Read in App


• Tue, 20 Aug 2024 10:46 am IST


हरियाणा से तपोवन घूमने पहुंचा पर्यटक हादसे का शिकार, पैर फिसलने से नदी में डूबा


ऋषिकेश: मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत सच्चा धाम घाट पर नहाते पहुंचे दो पर्यटकों में से एक गंगा में बह गया. जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अभी तक गंगा में बहने वाले पर्यटक का कुछ पता नहीं चला. बताया जा रहा है कि दोनों युवक पहली बार यहां घूमने पहुंचे थे और उनके साथ अनहोनी हो गई. वहीं एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी है.एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि पानीपत हरियाणा से दो पर्यटक टैक्सी बुक करके तपोवन पहुंचे. दोनों पर्यटक गर्मी होने की वजह से सच्चा धाम घाट पर नहाते के लिए चले गए. यहां चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज करके दोनों पर्यटक नहाते लगे. अचानक एक पर्यटक का पैर फिसला और वह देखते ही देखते गंगा में बह गया. सूचना मिलते ही जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. फिलहाल सर्च ऑपरेशन में गंगा में बहने वाले पर्यटक का पता नहीं चला है.