Apple का सबसे पावरफुल कंप्यूटर iMac Pro बंद होने वाला है। कंपनी की तरफ से इसका ऐलान कर दिया गया है। Apple ने iMac Pro को साल 2017 में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद से प्रोफेशनल वर्ल्ड में All in one iMac Pro को काफी पसंद किया जाता रहा है।
अब कंपनी इसका प्रोडक्शन बंद करने जा रही है। रिपोर्ट की मानें, तो Apple की तरफ से केवल स्टॉक में रखे iMac की बिक्री की जाएगी। कंपनी कोई नया iMac नहीं बनाएगी। ग्राहक iMac Pro के मिलिटेड स्टॉक को 4999 डॉलर (करीब 3,63,715 रुपये) में खरीद पाएंगे।