Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 3 Sep 2024 11:19 am IST


वन विभाग की टीम ने बदली रणनीति, गुलदार को किया ट्रेंकुलाइज, लोगों ने ली राहत की सांस


श्रीनगर: रिखणीखाल क्षेत्र में बीते कई दिनों से गुलदार की धमक बनी हुई थी.यहां गुलदार ने रक्षाबंधन के दिन एक बच्चे को अपना निवाला बनाया था. जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल था. वहीं वन विभाग की टीम ने गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में कैद कर लिया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
पोखड़ा रेंज के रेंजर नक्षत्र लव शाह द्वारा थानाध्यक्ष रिखणीखाल संतोष पैथवाल को सूचना दी गई थी की गुठेरता गांव की सीमा में एक गुलदार को उनकी टीम के द्वारा ट्रेंकुलाइज कर दिया गया है. जिस पर तत्काल वनकर्मियो और पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त रूप से मौके से गुलदार को सड़क पर लाया गया. इस संबंध में एसडीओ पवन नेगी ने बताया कि रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव किया था. जिसके तहत गुलदार को ट्रेंकुलाइज करने के लिए पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हिमांशु पांगती को नैनीताल चिड़ियाघर से बुलाकर रिखणीखाल क्षेत्र में तैनात किया गया था.
जिसके परिणाम स्वरूप टीम को गुलदार पकड़ने में सफलता मिल पाई है. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी भी तीन पिंजरे रिखणीखाल क्षेत्र में अलग अलग लोकेशन में लगे रहेंगे और वन विभाग का गश्ती दल भी रिखणीखाल में ही मौजूद रहेगा. वहीं वन विभाग की टीम के द्वारा 26 अगस्त को एक गुलदार को कोटा गांव से पकड़ा गया था. बताते चलें कि रिखणीखाल क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए वनकर्मियो और पुलिस टीम की संयुक्त टीम जुटी रही. गुलदार पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.