Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Aug 2022 12:30 pm IST


UKSSSC पेपर लीक के तार प्रदेश के नौ जिलों से जुड़े, जानिए कहां हुई कितनी गिरफ्तारियां


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के भर्ती घपले की अब तक की जांच में राज्य के नौ जिलों में नकल माफिया का जाल सामने आ चुका है। उत्तराखंड के पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जनपद को छोड़कर बाकी सभी जिलों से एक ना एक गिरफ्तारी हो चुकी है। अब तक पकड़े गए 26 आरोपियों में से नौ तो सरकारी कर्मचारी हैं।एसटीएफ के लिए यह प्रकरण कई तरह से अनूठा साबित होने जा रहा है। अब तक इस मामले में राज्य के 13 में से नौ जिलों का नाम सामने आ चुका है। इन जिलों में से सर्वाधिक 6 आरोपी यूएसनगर से सामने आए हैं। हाकम सिंह रावत के कारण चर्चा में आए उत्तरकाशी से भी चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।इसके बाद नैनीताल से तीन गिरफ्तारियां हुईं जबकि, देहरादून समेत टिहरी, चंपावत, अल्मोड़ा, हरिद्वार और बागेश्वर से एक-एक आरोपी पकड़ा गया है। इसके अलावा सात गिरफ्तारियां उत्तर प्रदेश से हुई हैं। इसमें लखनऊ की प्रिंटिग प्रेस के दो, शामली व धामपुर से एक-एक गिरफ्तारी हो चुकी हैं।